RPSC 1st Grade Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 Oct  2024 को शिक्षा विभाग में स्कूल व्यख्यता भर्ती के रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की है। इसमें RPSC First Grade के विभिन्न विषयों को मिलाकर कुल 2202 रिक्तियां घोषित की गई हैं। इनमें से 2202 रिक्त पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शीघ्र ही RPSC 1st Grade Vacancy 2024 के लिए 5 नवंबर से 04 दिसंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 की जानकारी नीचे दी गई है।

नामविवरण
विभाग का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग
पोस्ट का नामस्कूल व्याख्याता
कुल पद2202
आवेदन प्रारम्भ5 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि4 दिसंबर 2024
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
Download NotificationClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

✍ RPSC 1st Grade Notification Rajasthan Public Service Commission की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। बड़ी संख्या में रिक्त पदों के चलते विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है और नया शिक्षा सत्र 2024-25 भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अधिक संख्या में Rajasthan School Lecturer Bharti के पद खाली हैं, जिन पर सरकार RPSC 1st Grade Vacancy 2024 निकाल कर रिक्त पदों पर नियुक्ति करने जा रही है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 के लिए विभिन्न विषयों के रिक्त पदों के आधार पर अलग-अलग पद संख्या निर्धारित की गई है। जो महिला, पुरुष और युवा RPSC 1st Grade Vacancy 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उनका यह इंतजार अब खत्म हो गया है। 

विभिन्न विषय वार कुल पदो की जानकारी 
Subject Total Post
Hindi 350
English 325
Sanskrit 64
Rajasthani 7
Punjabi 11
Urdu 26
History 90
Political Science 225
Geography 210
Economics 35
Sociology 16
Home Science 16
Chemistry 36
Physics 147
Maths 153
Biology 67
Commerce 340
Drawing 35
Music 6
Psysical Education 37
Coach (Wrestling) 1
Coach (Kho-Kho) 1
Coach (Hockey) 1
Coach (Football) 3
 

Post a Comment

आपके सुझाव और सवाल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।