REET में 90 हजार कैंडिडेट्स को गृह जिला नहीं मिलाः राज्य के बाहर से डेढ़ लाख अभ्यर्थी एग्जाम देने आएंगे; पहली बार QR कोड भी

27 और 28 फरवरी को होने वाली REET-2024 में 15 लाख 44 हजार 418 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। 2 दिन 3 परियों में होने वाले इस एग्जाम में डेढ़ लाख कैंडिडेट्स राज्य के बाहर के होंगे। करीब 90 हजार कैंडिडेट्स को इस बार गृह जिला नहीं मिल पाएगा। हालांकि, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रयास किया है कि प्रदेश के कैंडिडेट्स को घर के पास का ही जिला अलॉट किया जा सके।

  1. 2 दिन 3 पारी में चलेगा एग्जाम राजस्थान में 1731 सेंटर बनाए गए हैं।
  2. 27 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे की शिफ्ट में लेवल-1 की परीक्षा
  3. 27 फरवरी को ही दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे की दूसरी शिफ्ट में लेवल-2 की परीक्षा
  4. 28 फरवरी को सुबह 10 से 12:30 बजे तक लेवल-21 के शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा
  5. लेवल-2 में कुल 10 लाख 83 हजार 197 कैंडिडेट्स ने किए आवेदन
  6. लेवल-1 में कुल 4 लाख 61 हजार 321 कैंडिडेट्स ने किए आवेदन
  7. कुल 14 लाख, 29 हजार 822 कैंडिडेट्स ने किए आवेदन
  8. लेवल-1 और लेवल-2 में 1 लाख 14 हजार 696 कैंडिडेट्स ने किए आवेदन

REET Admit Card 2024

नोटिफ़िकेशन के अनुसार आरबीएससी REET 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी किये जायेंगे. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा.       

REET Important Link 


Post a Comment

आपके सुझाव और सवाल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।